Jaise Mata Sambhalte Hai Song Lyrics – जैसे माता संभालती है
जैसे माता संभालती है
वैसे यीशु संभालेगा
हालेलुयाह, हालेलुयाह
हालेलुयाह, हालेलुयाह
सीने से लगायेगा
चिंता सब हटायेगा
हाथ धर के ले जायेगा
चट्टान पर चढ़ायेगा
मेरे कारण वो घायल हुआ
मेरे पापों को उठा लिया
कभी भी ना छोड़ेगा
कभी भी ना त्यागेगा