Yesu Ka Naam Mere Praano Ki Raksha Song Lyrics
यीशु का नाम मेरे प्राण की रक्षा
मेमने का लहू मेरे घर की सुरक्षा
1. छिपकर आनेवाली महामारी से
डरेंगे नहीं, हम डरेंगे नहीं
2. रोगों का भय, और मृत्यु का डर
यीशु के नाम में हो अब दूर
3. विपत्ति कोई हम पर न पड़ेगी
डेरे के निकट दुख न आएगी
4. स्वर्ग की सेना हमें घेरे हुए है
स्वर्गीय पिता हमें थामे हुए है
5. करते रहे यीशु नाम की स्तुति
भूल जाए रोगों के नाम सभी